Monday, March 9, 2009

थानों में पिलाएंगे भांग

इस होली पर पुलिस आपकों नए रंग में नजर आएगी सडक पर यातायात निमयों का पालन करते मिले तो सीधे थाने ले जाएगी। वहां घुट रही होगी भांग और ठण्डाई, आपकों यह छक कर पिलाई जाएगी। कोई फरियादी पहुंचा थाने तो उसे विषेष पैकेज मिलेगा। भांग और ठण्डाई के साथ भोजन भी कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment