नेचुरल व हर्बल रंगों के अलावा केवल प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा तैयार किए गए रंगों का ही उपयोग करें।
होली खेलने से पहले बालों में तेल लगा लें। हो सके, तो टोपी पहनकर बालों को सुरक्षित रखें।
ऐसे परिधान पहनें, जिससे आपके शरीर का अधिकांश हिस्सा ढका रहे।
त्वचा के ऊपर वैसलीन, तेल या उत्तम किस्म की क्रीम लगा लें।
आमतौर पर लाल व गुलाबी रंगों का ही इस्तेमाल करें, जो अच्छे भी लगते हैं और जिन्हें उतारना आसान होता है।
नाखूनों की सुरक्षा के लिए उस पर पॉलिश की कोटिंग कर सकते हैं।
अगर रंगों के इस्तेमाल के बाद त्वचा में खुजलाहट या जलन महसूस हो, तो उसे फौरन धो लें।
माइनर रैश की स्थिति में कैलामाइन लोशन का उपयोग कर सकते हैं।
इरिटेशन की स्थिति में धूप से बचें, क्योंकि इससे खुजलाहट और बढ सकती है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि होली खेलने के बाद अपनी त्वचा और बालों से रंगों को अच्छी तरह उतारना न भूलें।
साबुन लगा कर अपनी त्वचा को जरूरत से ज्यादा रगडने की कोशिश मत करें। चेहरे पर से गुलाल को हटाने में क्लींजर, कोल्ड क्रीम व मॉयश्चर का उपयोग कर सकते हैं।
रंगों को उतारने में किरोसीन तेल, पेट्रोल व स्पिरिट आदि का उपयोग न करें।
होली खेलने से पहले बालों में तेल लगा लें। हो सके, तो टोपी पहनकर बालों को सुरक्षित रखें।
ऐसे परिधान पहनें, जिससे आपके शरीर का अधिकांश हिस्सा ढका रहे।
त्वचा के ऊपर वैसलीन, तेल या उत्तम किस्म की क्रीम लगा लें।
आमतौर पर लाल व गुलाबी रंगों का ही इस्तेमाल करें, जो अच्छे भी लगते हैं और जिन्हें उतारना आसान होता है।
नाखूनों की सुरक्षा के लिए उस पर पॉलिश की कोटिंग कर सकते हैं।
अगर रंगों के इस्तेमाल के बाद त्वचा में खुजलाहट या जलन महसूस हो, तो उसे फौरन धो लें।
माइनर रैश की स्थिति में कैलामाइन लोशन का उपयोग कर सकते हैं।
इरिटेशन की स्थिति में धूप से बचें, क्योंकि इससे खुजलाहट और बढ सकती है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि होली खेलने के बाद अपनी त्वचा और बालों से रंगों को अच्छी तरह उतारना न भूलें।
साबुन लगा कर अपनी त्वचा को जरूरत से ज्यादा रगडने की कोशिश मत करें। चेहरे पर से गुलाल को हटाने में क्लींजर, कोल्ड क्रीम व मॉयश्चर का उपयोग कर सकते हैं।
रंगों को उतारने में किरोसीन तेल, पेट्रोल व स्पिरिट आदि का उपयोग न करें।

No comments:
Post a Comment